BIHAR : झमाझम बारिश से झूमेगा बिहार, इस दिन से होगी बारिश, 26 जिलों के लिए मौसम विभाग का अ’लर्ट

Bihar Weather Forecast : बिहार के लिए एकबार फिर मौसम विभाग ने अ’लर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 12 सितंबर से अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार है। इस बार उत्तर बिहार के साथ-साथ दक्षिण बिहार पर भी मॉनसून मेहरबान रहेगा।
मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में भारी और दक्षिण बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान कई जगहों पर ठ’नका गिरने की भी आशं’का है लिहाजा लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो 12 सितंबर से बिहार के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर जिले में बारिश होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक ’12 सितंबर से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है।’ पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘मॉनसून का ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, जलगांव, रामागुंडम होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र से गुजर रहा है। इसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।’