BIHAR : मुसाफिरों से भरी बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, कई बुरी तरह जख्मी

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के सासाराम में मुसाफिरों से भरी बस में भीषण आग लग गई है। अगलगी की इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई । हालांकि आग लगने के बाद चालक ने तुरंत ही बस को रोक दिया। वहीं, कई मुसाफिर जान बचाने के लिए चलती बस से कूद पड़े। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट लगी है।
दर्जनभर यात्री जख्मी
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस सासाराम से कोचस जा रही थी। इसी दौरान सासाराम-चौसा मार्ग पर सेमरिया गांव के पास ये हादसा हो गया। इस घटना के बाद बस में सवार यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई लोग चलती बस से नीचे कूद गए। आग को देख ड्राइवर ने बस को रोक दी। जान बचाकर भागने के दौरान करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।