लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, कहा : चुनाव जीता तो सभी पिछड़े राज्यों के लिए करुंगा ये काम

PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पूरी तरह से जुट गये हैं। वे लगातार विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेल दिया है और एलान किया है कि अगर 2024 के चुनावों के बाद देश में गैर-भाजपा दलों की सरकार बनती है तो सभी पिछड़े प्रदेशों को विशेष राज्य (Special status) का दर्जा दिया जाएगा।
नीतीश ने खेल दिया बड़ा दांव
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि अगर 2024 में हम सरकार में आते हैं तो निश्चित तौर पर पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मैं सिर्फ बिहार की बात ही नहीं कर रहा हूं, अन्य राज्यों को भी विशेष दर्जा दिया जाएगा।” गौरतलब है कि नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी पहले से करते रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी इस मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है।
विदित है कि हाल ही में नीतीश कुमार ने दिल्ली का दौरा किया था और सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। इसके पहले नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन छोड़ दिया और बीजेपी से दूरी बनाकर महागठबंधन के साथ एकबार फिर बिहार में मुख्यमंत्री बने हैं। उनकी पार्टी द्वारा लगातार इशारों ही इशारों में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। इस संबंध में हाल के दिनों में कई पोस्टर पटना की सड़कों पर दिखे।