बिहार

नीतीश से मुलाकात के बाद बोले प्रशांत किशोर “आगे क्या मुंह दिखाऊंगा”, जानिए पीके ने ऐसा क्यों लिखा

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि बीते दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुपचुप हुई मुलाकात के बाद सूबे का सियासी पारा ग’रमाया हुआ है। बिहार की सियासत में इस वक्त कयासों और चटखारों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पीके ने नीतीश के सामने स’रेंडर कर दिया है तो कोई कह रहा है कि ये प्रशांत किशोर का नया दांव है लेकिन इन कयासों पर प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया है।

पीके ने किया मजेदार ट्वीट

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अब ये खबर जगजाहिर हो गई है लिहाजा प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रश्मिरथी की कविता के जरिए बड़ी बात कही है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है कि ‘तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?- दिनकर’।

ये भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा : लिखकर दे रहा हूं 2025 तक नहीं रहेगा महागठबंधन, नीतीश की कुर्सी…

पीके ने इस ट्वीट के जरिए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया है। उन्होंने हाल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी लिहाजा माना जा रहा है कि उन्होंने ट्वीट कर 1 अणे मार्ग की तरफ इशारा किया है। उनके इस ट्वीट में उन अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है, जिसमें पीके के दोबारा नीतीश कुमार के साथ जाने की बात कही जा रही है।

2015 में नीतीश-लालू को साथ लाए थे पीके

प्रशांत किशोर ने 2015 के विधानसभा चुनावों में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के बीच गठबंधन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाद में नीतीश कुमार ने पीके को अपनी पार्टी में शामिल कराया। उन्हें जेडीयू का उपाध्यक्ष बनाया गया।

नीतीश ने दिखाया था बाहर का रास्ता

प्रशांत किशोर ने वि’वादा’स्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का वि’रोध किया तो जेडीयू ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखला दिया। एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार से जब पीके की जेडीयू में एंट्री और फिर बाहर का रास्ता दिखाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को जेडीयू ज्वाइन कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button