BIHAR : श’राब त’स्कर की मौ’त पर जमकर हुआ ब’वाल, 6 से अधिक पुलिसकर्मी बुरी तरह ज’ख्मी

KATIHAR : एक और बड़ी खबर आ रही है कि कटिहार में पुलिस और पब्लिक के बीच भि’ड़ंत हुई है। बताया जा रहा है कि कटिहार में श’राब त’स्कर की मौ’त के बाद नाराज लोगों ने जमकर ब’वाल का’टा है। इस दौरान करीब 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह से ज’ख्मी हो गये हैं।
पुलिस-पब्लिक में भि’ड़ंत
श’राब त’स्कर की गि’रफ्तारी के बाद थाने में हुई मौ’त पर स्थानीय लोगों ने जमकर प्राणपुर थाना में ब’वाल किया है। दरअसल, श’राब त’स्करी के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गि’रफ्तार किया था लेकिन पुलिस क’स्टडी में ही आ’रोपी की त’बीयत बि’गड़ने लगती है और फिर उसकी मौ’त हो जाती है।
इस घ’टना से ना’राज लोगों ने जमकर हं’गामा किया है। लोगों ने प्राणपुर थाने का घे’राव किया। रोड जाम करने के साथ ही आ’गजनी भी की और तो’ड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल लोगों के हं’गामे को देखते हुए वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।