राष्ट्रीय

इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान

PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिलहाल ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे ताकि माहौल बनाया जा सके और बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सके। इस संबंध में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है और भावी योजनाएं बतायी है।

इस सीट से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लड़ सकते हैं। इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि फूलपुर के लोगों की भावना है कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें। इस बात का हमलोगों को गर्व हो रहा है कि हमारे नेता के लिए उत्तर प्रदेश के लोग भी भावुक हैं और वो चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें।

“20 सीट पर सिमट जाएगी बीजेपी”

इसके साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और अखिलेश यादव अगर मिलकर यूपी में प्रचार करते हैं तो बीजेपी आज 65 पर है तो वहां 20 पर ही सिमट जाएगी। हालांकि इससे पहले ललन सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। 20 महीने हैं। जब समय आएगा तो फैसला होगा।

विदित है कि यूपी के प्रयागराज के पास फूलपुर लोकसभा क्षेत्र है। ये सीट काफी चर्चित रही है। ये वही सीट है, जहां से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित हुए थे और फिर देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके अलावा वीपी सिंह भी यहां से चुनाव लड़े और प्रधानमंत्री बने। हालांकि ललन सिंह ने कहा कि बिहार की 40 सीट में हर सीट मुख्यमंत्री के लिए मुफीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button