राष्ट्रीय

जर्मनी में फ्लाइट से उतारे गये पंजाब के CM भगवंत सिंह मान?, देशभर में मचा सियासी ब’वाल

NEWS DESK : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भगवंत सिंह मान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कथित तौर पर विमान से नीचे उतारने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से ही देश में सियासी ब’वाल मचा हुआ है।

फ्लाइट से उतारे गये सीएम मान?

इस पूरे मामले पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था। सुखबीर सिंह बादल के मुताबिक एयरलाइंस ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि सीएम भगवंत सिंह मान ने इतनी श’राब पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। बादल ने ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से की है। इस पूरे मा’मले को विपक्षी नेताओं ने प्रदेश के लिए श’र्मनाक बताया है तो वहीं, आम आदमी पार्टी ने पूरे घटनाक्रम को खारिज करते हुए विपक्ष और सोशल मीडिया की म’नगढ़ं’त कहानी बताया है।

देश में मचा सियासी ब’वाल

विदित है कि भगवंत सिंह मान हाल ही में जर्मनी गये हुए थे। अब सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा है कि साथ के मुसाफिरों के हवाले से चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिए गये थे। उनकी वजह से फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट पंजाबियों को दुनियाभर में श’र्मिंदा करने वाली है।

सुखबीर बादल ने आगे लिखा, चौंकाने वाली बात ये है कि पंजाब की सरकार मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की रिपोर्ट पर शांत है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल को सफाई देनी चाहिए। भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव शामिल है। यदि उन्हें विमान से उतारा गया था तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मु’द्दे को उठाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button