वैशाली फा’यरिंग के’स में बड़ा खु’लासा, CCTV फुटेज आया सामने

VAISHALI (HAJIPUR) : वैशाली फा’यरिंग के’स में बड़ा खुलासा हुआ है। हाजीपुर में देर रात हुई फा’यरिंग मा’मले में पुलिस ने जां’च के बाद ये बताया कि अ’पराधि’यों ने द’हशत फैलाने के लिए नहीं बल्कि पूर्व पार्षद के घर को नि’शाना बनाकर फा’यरिंग की थी। इस संबंध में CCTV फुटेज भी सामने आया है। वहीं, पूर्व पार्षद ने नगर थाना में अ’ज्ञात अ’पराधियों के खि’लाफ के’स भी दर्ज कराया है।
वैशाली फा’यरिंग के’स में खु’लासा!
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड स्थित अजय कुमार के घर के सामने फा’यरिंग के बाद पुलिस ने ये बताया है कि अजय कुमार के घर को नि’शाना बनाकर फा’यरिंग की गई है। फिलहाल पुलिस आपसी रं’जिश के एंगल से भी जां’च कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में अ’पराधी बाइक से तेजी से जाते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान फा’यरिंग की बात भी कही जा रही है। ऐसे में जां’च के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि फा’यरिंग द’हशत फैलाने के लिए किया गया था या फिर अजय कुमार को नि’शाना बनाया गया था। पूर्व पार्षद और प्रत्याशी के घर के सामने से बाइक सवार फा’यर करते हुए गु’जरे हैं।
राघव दयाल को सौंपा गया जांच का जिम्मा
फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर जिस तरीके से अ’पराधी सीधे गुजरते दिख रहे हैं, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि अजय कुमार के घर को ही नि’शाना बनाया गया था। फिलहाल शहर में फा’यरिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने मौके से दो खो’खा भी ब’रामद किया है और पूरे मा’मले की जांच SDPO सदर राघव दयाल को सौंपा है।
वहीं, इस घ’टना के बाद वैशाली पुलिस ने चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है और अ’पराधि’यों की तला’श में ना’केबंदी कर छा’पेमारी की जा रही है। वहीं, इस पूरे मामले पर बिहार की सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है।