राष्ट्रीय

बिहार समेत देशभर में PFI के ठि’कानों पर NIA का छा’पा, मचा ह’ड़कं’प, 106 से अधिक लोग गि’रफ्तार

PATNA (NIA PFI RAID) : बिहार समेत देशभर में एकबार फिर NIA ने PFI के खिलाफ जबरदस्त ए’क्शन दिखाया और प्रदेश स्तरीय कार्यालय समेत कई ठिकानों पर द’बिश दी है। सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी NIA की टीम द्वारा छा’पेमारी की गई है।

एक्शन में NIA

बिहार में NIA की ये तीसरी सबसे बड़ी रे’ड है। पीएफआई टे’रर मामले में केंद्रीय एजेंसी दो बार पहले भी अलग-अलग जिलों में छा’पेमारी कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक NIA की टीम देर रात ही अलग-अलग इलाकों में छा’पेमारी के लिए पहुंच गई। पूर्णिया जिला मुख्यालय के लाइन बाजार राजा बाड़ी स्थित पीएफआई के राज्य स्तरीय कार्यालय में सुबह तीन बजे से NIA की टीम के द्वारा छा’पेमारी की जा रही है। इस छा’पेमारी का नेतृत्व एनआईए के एसपी के द्वारा किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि 2 दर्जन से अधिक सदस्यों की कुंडली NIA द्वारा खंगाली जा रही है। अंदर से मेन गेट को बंद कर दिया गया है। बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इधर, NIA और ED की टीम द्वारा गुरुवार को सुबह से ही देश के 10 से अधिक राज्यों में PFI और SDPI के ठिकानों पर छा’पेमारी की है। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गि’रफ्तार भी किया गया है।

देशभर में एनआईए का छा’पा

बिहार के अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में छा’पा पड़ा है। गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में पटना के फुलवारी शरीफ में स्थित PFI दफ्तर से आ’तंकी मॉड्यूल का भं’डाफोड़ हुआ था। पटना पुलिस के मुताबिक PFI के दफ्तर में प्रशिक्षण के नाम पर ह’थियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। युवाओं को हिं’सा भ’ड़काने के लिए उकसाया जा रहा था। इस दौरान जब्त दस्तावेजों से भारत को 2047 तक इ’स्लामिक सा’जिश का भं’डाफोड़ हुआ था। इसके बाद ये केस एनआईए को सौंप दिया गया। ईडी भी आ’तंकी फं’डिंग मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button