दीवार गिरने से 4 मासूमों समेत 6 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, मचा को’हराम

NEWS DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि भारी बारिश की वजह से एकबार फिर दीवार गि’रने से दंपति सहित 6 लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस हा’दसे में 4 मा’सूम भी का’ल के गा’ल में समा गये हैं। बताया जाता है कि ये सभी बच्चे सगे भाई-बहन थे।
द’र्दनाक हा’दसे में 4 मासूमों की मौ’त
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद अब इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने का मामला सामने आया है। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने 6 लोगों की मौ’त की पुष्टि करते हुए बताया कि इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रपुरा गांव में रात 1 बजे के करीब कच्चे मकान की दीवार ढ’हने से 6 लोग मलबे में द’ब गए। जब तक गांव वाले उन्हें निकालने की कोशिश करते, तब तक 4 मासूम भाई-बहनों की मौ’त हो चुकी थी। इस हा’दसे में उनकी दादी और एक अन्य मासूम गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। उन्हें मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
विदित है कि हाल ही में यूपी के लखनऊ में ऐसे ही एक द’र्दनाक हा’दसे में 9 लोगों की मौ’त हो गई थी। जबकि इसी मंगलवार को ऐसा ही हा’दसा नोएडा (Noida) में हुआ है। यहां के सेक्टर-21 के एक पॉश इलाके के जलवायु बिहार अपार्टमेंट (Jalvayu Bihar Apartment) की 100 मीटर लंबी दीवार धा’राशायी हो गई। हा’दसे में चार मजदूरों की मौ’त हो गई, जबकि करीब नौ लोग गंभीर रूप से घा’यल बताए गए।