राष्ट्रीय

PFI बै’न पर बोले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, कहा : RSS पर भी लगना चाहिए प्र’तिबं’ध

NEW DELHI : केन्द्र की मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के खि’लाफ स’ख्त ए’क्शन लिया है और उसके 8 सहयोगी संगठनों के साथ 5 साल के लिए बै’न लगा दिया है। मोदी सरकार के इस ए’क्शन के बाद अब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है और PFI की तरह RSS पर भी प्र’तिबं’ध लगाने की मांग की है।

लालू ने की RSS पर बै’न की मांग

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि PFI की तरह जितने भी न’फरत और द्वे’ष फैलाने वाले संगठन हैं, सभी पर बै’न लगना चाहिए, जिसमें RSS भी शामिल है। सबसे पहले संघ पर बै’न लगाना चाहिए, ये उससे भी ब’दतर संगठन है। RSS पर दो बार पहले भी बै’न लग चुका है। लालू प्रसाद ने कहा कि ये हिन्दू और मु’स्लिम करके देश को तो’ड़ रहे हैं।

PFI के पक्ष में सपा सांसद

वहीं, कांग्रेस के भी कई नेताओं ने संघ पर बै’न लगाने की मांग की है। हालांकि इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने PFI पर बै’न लगाने को ग’लत बताया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई पर बै’न गलत है, वह एक राजनीतिक पार्टी है। देश के अंदर जम्हूरियत है, लोकतंत्र है। ऐसी पॉलिटिकल पार्टियां बहुत-सी हैं। मेरी राय में ये एकदम ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गि’रफ्तारि’यों को भी ग’लत बताया है।

कांग्रेस नेताओं के बड़े बयान

वहीं, कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा है कि हम भी RSS पर बै’न की मांग करते हैं। PFI पर प्र’तिबं’ध लगाना कोई उपाय नहीं है। वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जनता को सुरक्षा चाहिए। अगर इतने दिन से ये हो रहा था तो आप क्या कर रहे थे। ये सालभर में तो पैदा नहीं हुए, क्या स’बूत भी मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button