भी’षण सड़क हा’दसे में 8 लोगों की द’र्दना’क मौ’त, 30 से अधिक ज’ख्मी, कई की हा’लत ना’जुक

NEWS DESK : बे’लगाम रफ्तार का क’हर एकबार फिर देखने को मिला है। बुधवार को एक प्राइवेट बस और DCM की जोरदार ट’क्कर में 8 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि इस द’र्दना’क हा’दसे में 30 से अधिक लोग बु’री तरह ज’ख्मी हो गये। इनमें कई लोगों की हा’लत ना’जुक बतायी जा रही है।
8 लोगों की द’र्दना’क मौ’त
ये घ’टना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के ऐरा खमरिया पुल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि बस धौराहरा से लखीमपुर की ओर जा रही थी, तभी ये हा’दसा हुआ है। इस घ’टना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग’हरा शो’क प्रकट किया है। पीएम ने मृ’तक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घा’यलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हा’दसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शो’क जताते हुए मृ’तकों के परिजनों का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सं’कट की इस घड़ी में वह शो’क सं’तप्त परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सभी घा’यलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।