VIDEO : अश्विनी चौबे बने महर्षि विश्वामित्र, बक्सर वाले बाबा की नयी भूमिका देख भौ’चक्के हुए दर्शक

NEWS DESK : दिल्ली के लालकिला मैदान में लव – कुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित रामलीला में केन्द्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभाकर सभी को भौं’चक्का कर दिया।
महर्षि विश्वामित्र के किरदार में बस गये अश्विनी चौबे
रामलीला में मंचन के दौरान वे भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को लेकर जनकपुर गये और सीता स्वयंवर में भाग लिया, जहां भगवान राम ने शिवजी के धनुष को तो’ड़कर जनकजी का प्रण पूरा किया।
महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभाने के बाद बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि महर्षि विश्वामित्र जी की तपोभूमि बक्सर (बिहार) का प्रतिनिधित्व करता हूं। उनके तप-बल का ही प्रभाव था कि श्रीराम जी और लक्ष्मण जी ने उनसे विरोचित शिक्षा ग्रहण करके रा’क्षसी वृ’त्तियों का सं’हार किया था। उनका पात्र निभाना अद्भुत अनुभव भरा रहा।