जगदानंद सिंह का आरजेडी नेताओं को फरमान, लेटर जारी कर दे दिया दो टूक संदेश

PATNA : बिहार का सियासी पारा इस वक्त गरमा गया है। नीतीश सरकार के गठन के बाद से ही सूबे की सियासत में उबाल आ गया है और पक्ष और विपक्ष की तरफ से सियासी घमासान लगातार जारी है। इस बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सियासी बयानबाजी पर रोक लगाने के लिए पार्टी की तरफ से एक पत्र जारी किया है।
जगदानंद सिंह ने जारी किया पत्र
इस पत्र में दो टूक शब्दों में लिखा हुआ है कि पार्टी के तमाम नेता गठबंधन, सरकार और नेतृत्व के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलें, जो बोलना होगा, वह तेजस्वी यादव बोलेंगे। हालांकि इसी तरह का फरमान उस वक्त भी जारी हुआ था, जब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ था, तब नीतीश कुमार के NDA छोड़ने से पहले अगस्त 2022 में आरजेडी ने अपने तमाम नेताओं से कहा था कि जो भी बोलना होगा, तेजस्वी यादव ही बोलेंगे। अन्य नेता कुछ भी मीडिया में बयान नहीं देंगे। अब 54 दिन बाद एक बार फिर से आरजेडी ने सभी नेताओं को खामोश कर दिया है।

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार पार्टी के सारे सांसद, विधायक, पदाधिकारी और नेता गठबंधन, सरकार और नेतृत्व के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करें। पत्र में यह भी कहा है कि पहले ही विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया जा चुका है कि गठबंधन और नेतृत्व पर आधिकारिक बयान देने के लिए सिर्फ तेजस्वी यादव ही अधिकृत हैं, बाकी नेताओं को नहीं बोलना है।
विदित है कि कुछ दिनों पहले जगदानंद सिंह ने दिल्ली में एक बयान दिया था कि नीतीश कुमार 2023 में बिहार सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे और तेजस्वी यादव बिहार संभालेंगे। उसके बाद पार्टी के कई नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी। सियासी बवाल के बीच तेजस्वी यादव को सफाई भी देनी पड़ी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें सीएम बनने की हड़बड़ी नहीं है।