क्राइम
राजधानी पटना में हुआ बड़ा हा’दसा, गंगा में डू’बने से तीन युवकों की मौ’त

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डू’बने से तीन युवकों की मौ’त हो गई है। इस घ’टना के बाद पूरे इलाके में हा’हाका’र म’च गया है।
ऐसे हुई घ’टना
ये घ’टना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि सबलपुर घाट पर नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन के लिए लगभग 40 लोग आए थे। जैसे ही मूर्ति विसर्जन के लिए लोग नदी में गये, वैसे ही तीनों युवक ग’हरे पानी में चले गये। इसी दौरान तीनों नदी में डू’ब गये और उनकी मौ’त हो गई।
इधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरों की मदद से श’वों को बाहर निकाला गया है। इस घ’टना के बाद इलाके में ची’ख-पु’कार मच गई है।