31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, रांची की भावना नंदा रहीं टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या 04/2020 के अंतर्गत असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति के लिए ये परीक्षा आयोजित की गयी थी। रांची की भावना नंदा टॉपर रहीं हैं, वहीं मध्यप्रदेश के दिव्यांशु गुप्ता सेकंड टॉपर और मधुबनी के राघव थर्ड टॉपर रहे हैं।
रिजल्ट घोषित, नीचे देखें पूरी लिस्ट
मुख्य लिखित परीक्षा में 693 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अंतिम रूप से 214 उम्मीदवारों का रिजल्ट आज आयोग ने जारी किया है। सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 अगस्त से 6 सितंबर 2022 तक हुआ, जिसमें कुल 688 अभ्यर्थी शामिल हुए।





408 अभ्यर्थियों को मुख्य (लिखित) परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर संयुक्त मेधा सूची तैयार की गयी है। अंतिम रूप से सफल कुल 221 रिक्तियों के लिए 214 उम्मीदवारों का परीक्षाफल आयोग ने प्रकाशित किया है।