BIHAR : विधानसभा उपचुनाव में राबड़ी देवी की भाभी की एंट्री, दिलचस्प हुआ मुकाबला, इस सीट से ठोका ताल

GOPALGANJ : बिहार विधानसभा उपचुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है। दरअसल, लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में बीजेपी और महागठबंधन उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला देखने की आस लगाए बैठे सियासी पंडित भी अब हैरान हैं क्योंकि यहां होने वाले उपचुनाव में अब बसपा से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भाभी इंदिरा यादव की एंट्री हो गई है।
दिलचस्प होगा मु’काबला
इंदिरा यादव राबड़ी देवी के भाई और गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं। गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं। इसके पहले साल 2005 में वे निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं। विदित है कि इंदिरा यादव का ससुराल फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला है और मायका गोपालगंज विधानसभा के अरार मोहल्ले में है।
त्रिकोणीय ल’ड़ाई की उम्मीद
गौरतलब है कि इसके पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा से चुनाव लड़ा था और भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। भाजपा के सुभाष सिंह को 77 हजार 791 मत मिले थे जबकि बसपा के प्रत्याशी रहे साधु यादव को 41 हजार 039 वोट मिले थे। वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोता आसिफ गफूर को महज 36 हजार 460 वोट मिले थे।
इस बार होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ताल ठोकेगा। हालांकि अबतक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुआ है लेकिन गोपालगंज के बड़े व्यवसायी में शुमार मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं, बीजेपी से दिवंगत विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव मैदान में हैं। फिलहाल गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अब त्रिकोणीय ल’ड़ाई होने की संभावना जताई जा रही है।