बिहार
नीतीश को बीजेपी ने दिया जोरदार झ’टका, जेडीयू की पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है और जेडीयू की पूर्व विधायक को अपने पार्टी में शामिल कर लिया है। नीतीश कुमार की पार्टी की विधायक रह चुकी गुड्डी देवी ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी का थामा दामन
गुड्डी देवी के भाजपा में शामिल होने के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे। इस मौके पर गुड्डी देवी का बीजेपी में जोरदार स्वागत किया गया। अब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।