पूर्णिया एसपी पर कसा शिकं’जा, विजिलेंस की टीम ने कई ठिकानों पर मा’रा छा’पा, म’चा ह’ड़कं’प

PATNA : बिहार में भ्र’ष्ट अफसर के खि’लाफ एकबार फिर बड़ी का’र्रवाई हुई है। विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने आज ए’क्शन लेते हुए पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों पर एकसाथ छा’पा मा’रा है। इस छा’पेमारी के दौरान IPS दयाशंकर के घर से आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपये ब’रामद हुए हैं।
कई ठिकानों पर छा’पा
विजिलेंस की टीम ने भ्र’ष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया था, जिसके बाद कोर्ट से सर्चवा’रंट जारी किया गया था। इसके बाद आईपीएस के घर छा’पेमारी की गई। विदित है कि दया शंकर 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। वे कई जिले में एसपी रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक एसवीयू ने उनके खि’लाफ शि’कायतें की, जिसके बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने एक टीम का गठन किया और फिर छा’पेमा’री शुरू की गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि IPS दया शंकर ने आय से अधिक संपत्ति बना रखी है। पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के साथ-साथ पुलिस लाइन सहित सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के आवास समेत कई ठि’कानों पर स्पेशल विजिलेंस और ईओयू की टीम की रे’ड चल रही है।