हैंडपंप से निकल रही श’राब, पुलिस ने चलाया पंप तो वॉटर की जगह निकलने लगा ‘क्वा’र्टर’, देखिए चौंकाने वाला VIDEO

NEWS DESK : हैंडपंप से श’राब निकलने का एक ऐसा मा’मला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस भी है’रान हो गई है। इस अजीब कारनामे के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी चौंक गये हैं कि आखिरकार कैसे हैंडपंप से ‘वॉटर की जगह क्वार्टर’ निकलने लगा है। पुलिस टीम ने भी जैसे ही हैंडपंप चालू किया, उनके भी हो’श उड़ गये।
हैंडपंप से ‘वॉटर की जगह निकलने लगा क्वार्टर’
ये पूरा मा’मला मध्यप्रदेश के गुना जिले का है, जहां हैंडपंप से ‘वॉटर की जगह क्वार्टर’ निकलने लगा। दरअसल, मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस की एक टीम अ’वैध श’राब बनाने वालों पर का’र्रवाई कर रही थी, तभी छा’पेमा’री के दौरान पुलिस ने हैंडपंप चालू किया तो पता चला कि पानी की जगह श’राब निकल रही है। इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के नीचे खु’दाई की तो श’राब से भरे कई ड्रम मिले। ये ड्रम जमीन के करीब 7 फीट नीचे दबे हुए थे।
नहीं काम आयी मा’फियाओं की चा’लबाजी
श’राब त’स्करों ने इन ड्रमों को हैंडपंप के नीचे लगा दिया था, जिसमें अ’वैध रूप से श’राब भरी गई थी। गुना गांव में तला’शी के दौरान पुलिस को यह हैंडपंप नजर आया। इसके बाद पुलिस द्वारा हैंडपंप चालू होते ही उसमें से श’राब निकलने लगी। इस अजूबे से पुलिस भी है’रान रह गई।
पुलिस ने इस का’र्रवाई के दौरान भारी मात्रा में श’राब ब’रामद किया और फिर न’ष्ट कर दिया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस वक्त ड्र’ग्स के खि’लाफ एक बड़ा ऑ’परेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन श’राब मा’फिया’ओं के खि’लाफ तेजी से का’र्रवाई कर रहा है।