क्राइम
BIHAR : उफनती गंडक नदी में प’लटी नाव, दो लोगों की मौ’त, इलाके में म’चा कोह’राम

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि गंडक नदी में नाव प’लटने से दो लोगों की डू’बने से मौ’त हो गई है। इस घ’टना के बाद पी’ड़ित परिवार में कोह’राम म’च गया है।
गंडक नदी में प’लटी नाव
बताया जा रहा है कि वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के जफराबाद घाट पर श’व के अं’तिम सं’स्कार के दौरान गंडक नदी में नाव प’लटने से दो लोगों की मौ’त हो गई। फिलहाल SDRF की मदद से काफी खोजबीन के बाद दोनों श’वों को नदी से निकाल लिया गया है।
विदित है कि कुछ लोग नाव में सवार होकर अं’तिम सं’स्कार के लिए नदी के अंदर टीले पर जा रहे थे, तभी ये हा’दसा हुआ। दोनों मृ’तक आपस में रिश्तेदार थे।