बिहार
BIHAR : मिड-डे मील खाने से 100 से अधिक बच्चे बी’मार, मचा ह’ड़कं’प

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नवगछिया में मिड-डे मील खाने से 100 से अधिक बच्चे बी’मार हो गये हैं। फिलहाल सभी बच्चों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है।
इस स्कूल की है घ’टना
ये पूरा मामला नवगछिया के मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय की है। बच्चों की माने तो जैसे ही उन्होंने मिड-डे मील खाया, उन्हें उ’ल्टियां होने लगी। पेट द’र्द के साथ च’क्कर आने लगे। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति ख’तरे से बाहर बतायी जा रही है।
फिलहाल इस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सभी पी’ड़ित बच्चों की लगातार देखभाल की जा रही है।