पटना में अतिक्रमण के खिलाफ इस दिन से चलेगा विशेष अभियान, प्रशासन ने कस ली कमर, यहां बनेगा वेंडिंग जोन

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण को लेकर एकबार फिर जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाने जा रहा है। सोमवार से इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी ताकि पूरे शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराया जा सके।
अतिक्रमण मुक्त होगा पटना
इस विशेष अभियान को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर, SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो और नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिया है। आयुक्त के मुताबिक सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में जरूरी है लिहाजा यातायात में रुकावट, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
यहां बनेगा वेंडिंग जोन
इस विशेष ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों ने नेहरू पथ, फ्रेजर रोड, एक्जीविशन रोड, अशोक राजपथ से सिटी चौक, अनिसाबाद गोलबंर से फुलवारीशरीफ-एम्स, दानापुर-बांकीपुर रोड, नाला रोड, कंकड़बाग मेन रोड (पुरानी बाइपास), बारी पथ/मछुआ टोली पथ, जेपी गंगा पथ, अटल पथ, मुख्य सड़क से सटे संपर्क पथ, आरओबी के नीचे एवं अन्य मार्ग, वाहन पार्किंग (पार्किंग/नो पार्किंग जोन), फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग, वेंडिंग जोन बनाए जाने पर विशेष चर्चा की है।
गैर-जरूरी कट होंगे बंद
इसके साथ ही साइनेज, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष, पुलिस गश्ती एवं प्रतिनियुक्ति, सड़कों की खुदाई पर नियंत्रण, पटना मेट्रो मार्ग तथा अन्य बिन्दुओं पर एक-एक कर विचार-विमर्श किया गया और जरूरी निर्देश दिए गये। इसके साथ ही मीटिंग में प्रमंडलीय आयुक्त ने अवैध पार्किंग, बसों एवं ऑटो के अवैध ठहराव और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अनावश्यक कट को भी बंद करने पर चर्चा की गई।