BPSC 67वीं का आज आ सकता है रिजल्ट, अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कनें

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम का परीक्षा परिणाम आज देर शाम तक जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने को लेकर अभी से ही अभ्यर्थियों की ध’ड़कनें बढ़ गई है और सभी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
BPSC 67वीं का आज आ सकता है रिजल्ट
इससे पहले माना जा रहा था कि 15 नवंबर से 20 नवंबर के बीच रिजल्ट जारी हो जाएगा लेकिन 10 नवंबर 2022 को जारी की गई BPSC के संशोधित कैलेंडर में 67वीं प्रीलिम्स के रिजल्ट की घोषणा की तारीख 14 नवंबर 2022 दी गई है। विदित है कि BPSC 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा सबसे पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन प्रश्न-पत्र लीक हो जाने के कारण एग्जाम स्थगित कर दिया गया था और ये फिर दोबारा 30 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसका परिणाम आना शेष है।
BPSC की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और एग्जाम में 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आते ही BPSC 68वीं का विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है। मुख्य परीक्षा का परिणाम 14 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू राउंड 23 मार्च से शुरू होगा और फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 तक घोषित कर दिया जाएगा।