कुढ़नी उपचुनाव से पहले आरजेडी को लगा बड़ा झ’टका, राजद के पुराने नेता ने छोड़ी पार्टी

PATNA : बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को बड़ा झ’टका लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के एक अहम नेता ने पार्टी की सदस्यता से त्या’ग-पत्र दे दिया है और पार्टी को बाय-बाय कह दिया है।
कुढ़नी चुनाव से पहले लगा झ’टका
कुढ़नी उपचुनाव से पहले आरजेडी के नेता शेखर सहनी ने पार्टी को अ’लविदा कह दिया है। इस्तीफा देते वक्त शेखर सहनी ने कहा है कि हर बार उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन अंत में किसी और को टिकट दे दिया गया। वे पार्टी के इस व्यवहार से काफी ना’राज हैं।
शेखर सहनी का कहना है कि साल 1993 से आजतक मैंने ईमानदारी और निष्ठापूर्वक पार्टी का काम किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुझे बार-बार आश्वासन मिलता रहा कि इस बार तुम्हें चुनाव लड़ाएंगे। अगली बार चुनावी मैदान में उतारेंगे। बराबर मेरे साथ छ’लावा किया जाता रहा लेकिन इसबार आरजेडी ने मेरे साथ और अतिपि’छड़ों के साथ जो व्यवहार किया है, वह बहुत बड़ा धो’खा है इसलिए मैं आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।