राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता भोजपुरी लेखक की सं’दिग्ध मौ’त, म’र्ड’र की जतायी जा रही आ’शं’का

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जा चुके भोजपुरी लेखक बृजकिशोर दुबे का सं’दिग्ध परिस्थितियों में श’व ब’रामद हुआ है, जिसके बाद पूरे इलाके में स’नस’नी फैल गई है। हालांकि बृजकिशोर दुबे का श’व जिस परिस्थितियों में मिला है, उससे उनके म’र्डर की आ’शं’का जतायी जा रही है।
सं’दिग्ध परिस्थितियों में मिला श’व
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बृजकिशोर दुबे राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड के निवासी थे। बताया जा रहा है कि बृज किशोर दुबे अपने एक दोस्त के घर गए हुए थे। सोमवार को उनका श’व उनके दोस्त के घर के बाथरूम से ब’रामद हुआ। श’व की हालत देखकर आशं’का जताई जा रही है कि उनकी ह’त्या की गई है। उनके दोनों पैर बं’धे हुए थे और मुं’ह बा’थ टब में पानी के भी’तर था। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस छा’नबी’न में जुट गई है।
इधर, इस घ’टना के सामने आने के बाद अब FSL की टीम को बुलाया गया है और पूरे मा’मले की त’फ्तीश की जा रही है। वहीं, परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है। पुलिस सभी बिं’दुओं पर जां’च कर रही है।