BREAKING : रिहायशी इलाके में हुआ प्लेन क्रै’श, विमान में सवार सभी यात्रियों की मौ’त

NEWS DESK : इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंजन में आयी ख’राबी के बाद एक प्लेन क्रै’श हो गया है, जिसके बाद प्लेन में सवार सभी यात्रियों की द’र्दना’क मौ’त हो गई है। इस घ’टना के बाद इलाके में अ’फरा-त’फरी मच गई है।
प्लेन क्रै’श में सभी की मौ’त
ये हा’दसा कोलंबिया में हुआ है, जहां दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन में ये प्लेन क्रै’श हुआ है। इस हा’दसे में प्लेन में सवार सभी 6 यात्री और 2 पायलट समेत 8 लोगों की मौ’त हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये विमान ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से रवाना हुआ लेकिन उड़ान के दौरान ही इसका इंजन फे’ल हो गया और एक रिहायशी इलाके के घर के अंदर ही गि’र गया।
वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी के ट्विटर हैंडल से इस हा’दसे की जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमान में 6 यात्री और 2 पायलट सवार थे। इन सभी की मौ’त हो गई है। बताया जा रहा है कि ये विमान जिस घर के ऊपर गिरा है, वहां पर किसी के घा’यल होने या फिर मा’रे जाने की कोई खबर नहीं है।
इस हा’दसे के बाद आ’पात मदद के लिए जरुरी सेवाओं को भेजा गया है। वहीं, मौके पर द’मकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।