तेजस्वी और आदित्य ठाकरे की अहम मुलाकात आज, बिहार में सियासी हलचल तेज
बुधवार को आदित्य ठाकरे बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी साथ होगी। आदित्य ठाकरे के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।

PATNA : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे की आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अहम मुलाकात होगी। इस मौके पर आदित्य ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इस मुलाकात को लेकर अब बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
आदित्य ठाकरे-तेजस्वी की मुलाकात
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी के दो सांसद अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इस मीटिंग के संबंध में पार्टी नेताओं ने टिप्पणी करने से इनकार किया है कि इस बैठक के क्या कोई सियासी मायने भी हैं क्योंकि वीर सावरकर पर हाल के विवाद को लेकर शिवसेना (UBT) वर्तमान में महाविकास अघाड़ी सहयोगी कांग्रेस के साथ एक चट्टानी पैच का अनुभव कर रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद से ही आदित्य ठाकरे विरोधी दलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब वे बिहार आ रहे हैं लिहाजा सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
वहीं, आदित्य ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान के मुताबिक आगामी बैठक आरजेडी के नेता के लिए एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।