बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 15 हजार करोड़ से अधिक की योजना का शुभारंभ

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा क्षेत्र में सूबे को बड़ी सौगात देने वाले हैं। सीएम नीतीश आज ऊर्जा क्षेत्र में 15871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। इसमें 2635.30 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 5930.89 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
बिहार में बिजली क्रां’ति
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7305.05 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

इन जिलों को मिलेगा लाभ
इसके अलावा ब्रेडा की 1579.37 करोड़ की लागत से ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट योजना और सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड फ्लोटिंग पावर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही NBPDCL के तहत 92.71 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय और SBPDCL के तहत 182.84 करोड़ रुपये की लागत से पटना, भागलपुर, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में बनाए जाने वाले विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का लोकार्पण करेंगे।
नये ग्रिड उपकेन्द्र का होगा उद्घाटन
बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के 1099.42 करोड़ रुपये की लागत से पटना क्षेत्र में बने नये ग्रिड उपकेन्द्र और संचरण लाइनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। बोर्ड कॉलोनी ऊर्जा स्टेडियम में होने वाले समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे।