बिहार

बिहार निकाय चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम, जानिए ऐसा क्यों, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Bihar Municipal Election (2022) : बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नयी तारीखों का भी एलान कर दिया है। प्रदेश में अब दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि इस बीच अतिपिछड़ा आयोग की तरफ से तैयार किए गये रिपोर्ट को हाईकोर्ट (Patna Highcourt) में पेश किया जाएगा लिहाजा आज का दिन काफी अहम है।

निकाय चुनाव को लेकर आज का दिन अहम

दरअसल, गुरुवार को बिहार निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna Highcourt) में अतिपिछड़ा आयोग (backward commission) द्वारा रिपोर्ट पेश करने की संभावना है। इस रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण की अनुशंसा करेगा। फिलहाल ये पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है और गुरुवार को ही इसकी सुनवाई की तारीख पहले से तय है।

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज, बीजेपी को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा

विदित है कि इससे पहले रिजर्वेशन को लेकर पेंच फंसा तो चुनाव कार्यक्रमों के जारी होने के बाद इलेक्शन स्थगित करना पड़ गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत एक कमीशन बनाकर ट्रिपल लेयर टेस्ट कराने और उसके बाद आरक्षण को लेकर फैसला लेने को कहा गया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने बीते 19 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करके अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की जानकारी दी थी।

आरक्षण को लेकर फंसा पें’च

वहीं, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फिर एकबार पें’च लगा दिया गया है। कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बनाए गये अति पिछड़ा आयोग को लेकर नये आदेश दिए हैं। एक याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट की ओर से अतिपिछड़ा वर्ग आयोग ( सुप्रीम कोर्ट के आदेश में आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग) को डेडिकेटेड कमीशन के रूप में अधिसूचित करने के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है और अगले चार सप्ताह के अंदर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button