बिहार

लालू प्रसाद का सफल हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, डोनर बेटी रोहिणी आचार्य भी हैं पूरी तरह ठीक

NEWS DESK : राष्ट्रीय जनता दल (Rjd) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) सफल हो गया। पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने (Rohini Acharya) किडनी डोनेट किया। फिलहाल रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पूरी तरह से ठीक है। RJD सुप्रीमो के किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई थी। रोहिणी और लालू (Blood group of Rohini and Lalu Prasad is AB+) दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल (Mount Elizabeth Hospital in Singapore) में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) का ऑपरेशन हुआ है।

सफल हुआ लालू प्रसाद का ऑपरेशन

इस संबंध में जरूरी सूचना लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने दिया है कि पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। इसके साथ ही उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वे एक डोनर के तौर पर अस्पताल में भर्ती हैं। मीसा भारती (Misa Bharti) ने लिखा है कि पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद!

रोहिणी आचार्य ने किडनी किया डोनेट

रोहिणी भी पूरी तरह ठीक

रविवार को डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। विदित है कि रोहिणी आचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार के अधिकांश सदस्य सिंगापुर (Lalu Prasad Kidney Transplant in Singapore) में ही हैं।

गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शनिवार को पार्टी नेता भोला यादव के साथ सिंगापुर गये हैं। वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी पहले से ही सिंगापुर में हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था कि हम तैयार हैं। अब उनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button