पिता लालू प्रसाद से ICU में मिलकर भावुक हुईं मीसा भारती, पिता की पी’ड़ा को लेकर कही बड़ी बात

NEWS DESK : सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Kidney Transplant) हुआ। लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट किया। किडनी प्रत्यारोपण के दौरान दोनों का ऑपरेशन सफल रहा है। ऑपरेशन होने के बाद ICU में बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti became emotional after meeting father Lalu Prasad Yadav) ने अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और भावुक हो गईं।

भावुक हो गईं मीसा भारती
मीसा भारती (Misa Bharti) ने पिता से मिलने के वक्त की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि ICU में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली। परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे इसीलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक (Misa Bharti became emotional) करनेवाला पल था। पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा। फिर धीरे धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे।
ये भी पढ़ें : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मटन का स्वाद नहीं ले पाएंगे लालू प्रसाद, जानिए डायट में किस चीज पर होगी पाबंदी
इसके साथ ही मीसा भारती (Misa Bharti) ने लिखा है कि पापा सभी की कोई ना कोई पुरानी बात बताते धीरे-धीरे मुस्कुरा रहे थे। पीड़ा को भूलकर सकारात्मक बातों पर ध्यान लगाने का यही गुण उन्हें हम सब से अलग करती है, यही उन्हें सदैव हंसमुख और जिंदादिल रखते हैं।
ये भी पढ़ें : लालू प्रसाद का सफल हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, डोनर बेटी रोहिणी आचार्य भी हैं पूरी तरह ठीक

‘लालू की बेटी है शेरनी’
विदित है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। रोहिणी आचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार के अधिकांश सदस्य सिंगापुर में ही हैं।
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शनिवार को पार्टी नेता भोला यादव (Bhola Yadav) के साथ सिंगापुर गये हैं। वहीं, राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) भी पहले से ही सिंगापुर में हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था कि हम तैयार हैं। अब उनका ऑपेरशन पूरा हो चुका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं।