BIHAR : कलेक्शन एजेंट से डेढ़ लाख की लू’ट, ह’थियार के बल पर अ’पराधि’यों ने दिया वा’रदात को अंजाम

BETTIAH : बिहार में एकबार फिर बे’खौ’फ अ’पराधियों ने तां’डव (crime in Bihar) मचाया है और ह’थियार के बल पर मदर डेयरी के कलेक्शन एजेंट से 1.50 लाख रुपये लू’ट (Mother Dairy collection agent looted in Bettiah) लिए हैं। इस घ’टना के बाद पूरे इलाके में स’नस’नी फैल गई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस (Bettiah Police) पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।
बिहार में बड़ी लू’ट
लू’ट की ये बड़ी वा’रदात नरकटियागंज-बेतिया मुख्यपथ के कोइरगांवा गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि पी’ड़ित मदर डेयरी का ड्राइवर (Mother Dairy driver Looted) है, जो रामनगर, नरकटियागंज (Narkatiaganj) से दूध के रुपये वसूल कर चनपटिया जा रहे थे, तभी बे’खौ’फ अ’पराधियों ने लू’ट की वा’रदात को अंजाम दिया। पी’ड़ित की माने तो सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन अ’पराधी आ धमके, जो मुंह बां’धकर और ह’थियार से लै’स थे।

ऐसे दिया वा’रदात को अंजाम
बाइक सवार अ’पराधियों ने ओवरटेक कर सड़क पर ही रोक दिया और फिर गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद क’ट्टा दिखाते हुए 1.50 लाख रुपये लू’ट लिए और मौके से फ’रा’र हो गये। हालांकि वा’रदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।
वहीं, इस पूरे मा’मले पर एसडीपीओ कुंदन कुमार (SDPO Kundan Kumar) ने कहा है कि अ’पराधि’यों की गि’रफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छा’पेमारी की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को भी खं’गाला जा रहा है। पूरे मा’मले की त’फ्तीश की जा रही है।