बिहार

Bihar Weather Update : बिहार में बढ़ी ठिठुरन, इन शहरों में ठंड का अधिक असर, बरतें ये सावधानी

PATNA : बिहार में सियासी गर्मी के बीच अब ठिठुरन (Bihar Weather Update) बढ़ गई है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट की वजह से ठंड का असर (Cold Day in Bihar) अब सूबे के कई जिलों में दिखने लगा है। ग्रामीण इलाकों में सुबह और शाम कोहरे और धुंध की स्थिति बनी हुई है। पछुआ हवा का प्रवाह लगातार जारी है, ऐसे में लोगों को अब ठंड का अहसास होने लगा है। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार अब कम हो गई है।

बिहार में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग के आंकड़ों (Bihar Weather Update) के मुताबिक बिहार के गया, भागलपुर और बांका में सबसे अधिक ठंड का असर (Cold Day in Bihar) देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा लिहाजा पारा लुढ़कने का सिलसिला जारी रहेगा। ग्रामीण इलाकों में कनकनी बढ़ेगी और वातावरण में ठंड का एहसास अधिक होगा।

जानिए बिहार के शहरों का तापमान

बिहार के दूसरे शहरों की बात करें तो राजधानी पटना (Patna) का मिनिमम टेंपरेचर 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं गया का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 13.0, पूर्णिया में 12.9 डिग्री सेल्सियस, प. चंपारण में 14.0, मुजफ्फरपुर में 15.5, सुपौल में 15.6, अररिया में 17.0 और भागलपुर के सबौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

रोहतास में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। उसके अलावा पूर्वी चंपारण में 13.2 और शेखपुरा में 12.6, जमुई में 10.0, सीतामढ़ी में 11.8 और औरंगाबाद में 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान की बात करें तो सीतामढ़ी और अररिया सबसे गर्म शहर रहे। सीतामढ़ी का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस और अररिया का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

डॉक्टर्स की अहम सलाह

बिहार में ठिठुरन (Cold Day in Bihar) बढ़ने के बाद अब डॉक्टरों ने लोगों से सावधानियां बरतने को कहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि गिरते पारे के साथ सावधान रहना होगा। इस मौसम में ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) और कोल्ड कफ (Cold Cough) का खतरा अधिक होता है। शुगर (Diabetes) और बीपी (Blood Pressure) के मरीजों को खास ख्याल रखना होगा। सुबह-सवेरे इन्हें बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। बच्चों को इस मौसम में गर्म दूध जरूर पीना चाहिए और गर्म कपड़ों से उनका बचान करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button