कुढ़नी में मिली हार और महागठबंधन में दिखने लगी दरा’र!, Nitish कुनबे में भी घ’मासान शुरू

PATNA : बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kudhani assembly by-election) में बीजेपी (BJP) की शानदार जीत के बाद नीतीश (Nitish) के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Mahagathbandhan) में दरा’र दिखने लगी है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता (Bjp Candidate Kedar Gupta) की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक गदगद है। जश्न का माहौल अबतक जारी है लेकिन दूसरी तरफ नीतीश कुमार (Nitish) के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Mahagathbandhan) में हा’हाका’र म’चा हुआ है।
महागठबंधन में दिखने लगी द’रा’र
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kudhani assembly by-election) में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Jdu Candidate Manoj Kushwaha) को मिली हार ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) में दरार पैदा कर दिया है। महागठबंधन के नेता अब एक – दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ने में जुट गये हैं। महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं में आपसी सामंजस्य नहीं दिख रहा है। बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish) की महत्वाकांक्षी श’राबबं’दी योजना को ही जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें : बिहार में खत्म होगी श’राबबं’दी?…

महागठबंधन में अं’तर्क’लह
इस क’रारी हार के बाद कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा है कि आश्चर्य लगा कि सभी नेता कुढ़नी (Kudhani) दौरे पर गये थे तो लग रहा था कि बहुत भारी बहुमत से जीतेंगे लेकिन यहां राजनीति ये हुई कि जब बीजेपी जेडीयू के साथ था तो श’राबबं’दी को लेकर सभी दलों ने समर्थन दिया था लेकिन सरकार से हटने के बाद बीजेपी ने गे’म किया और सभी ता’ड़ी पी’ने और बेचने वाले पा’सी समुदाय के लोगों को ब’रग’ला कर सीएम नीतीश (Nitish) का वि’रोध कराया, जिसकी वजह से बीजेपी को खासा फायदा मिला।

जगदानंद सिंह का बड़ा बयान
वहीं, इस हार पर जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) ने कहा कि कुढनी (Kudhani) के कई बूथों पर गरीब सही से वोट नहीं कर पाए इसलिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) चुनाव हार गया लेकिन जब अगला चुनाव होगा तो गरीब खुलकर वोट करेंगे और देश में बदलाव होकर रहेगा। इसके साथ ही जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) ने कहा कि इस चुनाव के दौरान महागठबंधन (Mahagathbandhan) पूर्व स्वरुप नहीं ले सका।

उपेन्द्र कुशवाहा ने दिखाया आइना
वहीं, कुढ़नी (Kudhani) विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू उम्मीदवार (Jdu candidate) की हार के बाद नीतीश कुमार (Nitish) के कुनबे में घमासान शुरू हो गया है। शुरूआत जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने की है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश (Nitish) का नाम लिए बगैर उन्हें आइना दिखाया है। उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने कहा कि कुढ़नी (Kudhani) के रिजल्ट से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। पहली सीख ये है कि जनता हमारे हिसाब से नहीं चलेगी बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।

कुढ़नी में मिली करारी हार के बाद उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने ट्वीट करते हुए ये बातें कही हैं। इसमें नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन आइना किसे दिखाया जा रहा है और किसे नसीहत दी जा रही है, इसे आसानी से समझा जा सकता है। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा था कि शराबबंदी के कारण नुकसान हो रहा है।