बिहार

Rcp Singh ने चुन-चुनकर नीतीश को दिया जवाब, सीएम के विश्वासघा’त पर बोल दी बड़ी बात

PATNA : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासी वार जारी है। गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बाद अब आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चुन-चुनकर वार किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रह जाएंगे और हाथ से बिहार भी निकल जाएगा।

आरसीपी सिंह ने चुन-चुनकर किया वा’र

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने कहा कि बिहार में जेडीयू का जो हाल हुआ है, उससे साफ पता चलता है कि ललन सिंह (Lalan Singh) के नेतृत्व में जेडीयू (Jdu) कितनी खोखली हो गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सिर्फ श’राबबं’दी पर फोकस है, उन्हें जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें : कुढ़नी में मिली बंपर जीत से गिरिराज सिंह गदगद, कहा : गुमान में न रहें नीतीश

आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार

‘उछल-उछल कर गये थे चुनाव ल’ड़ने’

दिल्ली MCD चुनाव का जिक्र करते हुए आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने कहा कि जेडीयू (JDU) उछल-उछलकर दिल्ली में चुनाव लड़ने गई थी, देखिए क्या हश्र हुआ। नीतीश कुमार की पार्टी को 15 सीट पर 500 से कम वोट मिले। महागठबंधन बिहार में भी उपचुनाव हार गई। बहुत सारे जिले ऐसे हैं, जहां जेडीयू के एक भी विधायक नहीं है।

ये भी पढ़े : कुढ़नी में मिली हार और महागठबंधन में दिखने लगी दरा’र!, Nitish कुनबे में भी घ’मासान शुरू

आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार और ललन सिंह

‘नीतीश का सपना हुआ फेल’

इसके साथ ही आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने ललन सिंह (Lalan Singh) पर तं’ज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो सीना ठोककर कहा था कि कुढ़नी से बीजेपी का खात्मा हो जाएगा लेकिन देखिए वे खुद खत्म हो गये। उन्होंने श’राबबं’दी (Liquor ban) का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश की इस योजना से बिहार को हर रोज 50-60 करोड़ का नुकसान हो रहा है। ये सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि जनता का भी नुकसान है।

ये भी पढ़ें : बिहार में खत्म होगी श’राबबं’दी?…

‘नीतीश के विश्वासघा’त का मिला जवाब’

शराबबंदी कानून की बात करते हुए आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने कबा कि गरीबों को झूठे के’स-मु’क़दमे में फं’साकर जे’ल भेज दिया जा रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही थी जबकि महागठबंधन में 7 पार्टियां शामिल थी। इसके बावजूद बीजेपी के केदार गुप्ता ने जीत हासिल की। नीतीश कुमार (Nitish Kumar ने जनादेश के साथ जो विश्वासघात किया है, उसका जवाब कुढ़नी की जनता ने दे दिया है।

‘आरजेडी-जेडीयू का विलय तय’

आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने आरजेडी (Rjd) और जेडीयू (Jdu) के विलय की बात पर कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि दोनों पार्टियों का विलय तय है। यही वजह है कि आरजेडी ने अपनी सीटिंग सीट जेडीयू को दे दी। आरजेडी को भी पता था कि इस सीट पर जीतना अब मुश्किल है। लालू ने सोचा कि जब दोनों पार्टी को मर्ज ही करना है तो जेडीयू ही चुनाव लड़े और हार जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button