खेल

चटगांव की पिच पर बिहारी छोरे Ishan Kishan ने उ’ड़ा दिया गरदा, 130 गेंदों पर ठोक दिये 210 रन

SPORTS DESK : भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Bangladesh) के बीच चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वन-डे मुकाबले में पटना के लाडले इशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक ठोका है। इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने करियर का पहला शतक ठोका है। इशान किशन (Ishan Kishan) ने 130 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली है। वे तस्कीन अहमद की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए। वहीं, विराट कोहली ने वन-डे क्रिकेट का 44वां शतक ठोक दिया है। वे 85 गेंदों पर 103 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 38 ओवर में 3 विकेट के नु’कसान पर 320 रन हैं। उन्होंने क्रिस गेल का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्रिेस गेल ने 138 गेदों पर डबल सेंचुरी मारी थी।

किशन का जलवा

इशान किशन ने अपना शतक 85 गेंद पर ठोका, जबकि दूसरा शतक 41 गेंदों पर ठोककर रिकॉर्ड बना दिया। इशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने 126 गेंदों पर ही दोहरा शतक जड़ दिया था और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, विराट कोहली भी शतक के करीब हैं। वे 97 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर आउट हुए हैं।

ISHAN_KISHAN
इशान किशन की ध’माकेदार पारी

इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर स्पिनर मेहंदी के शिकार बने। हालांकि इसके बाद पटना के इशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूट पड़े और शानदार टाइमिंग का जलवा बिखेरते हुए कई गगनचुंबी छक्के ज़ड़ते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है।

विदित है कि इस मैच में चोटिल रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, टीम में इशान किशन के साथ-साथ कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button