50 साल के TEACHER को 20 साल की छात्रा से हुआ प्यार, कोचिंग में हुई आंखें चार, दोनों ने रचाई शादी

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में 50 साल के टीचर (teacher married student) ने अपनी ही 20 साल की छात्रा से शादी रचाई है। दोनों के विवाह का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस अधेड़ शिक्षक (Teacher) ने छात्रा से रोसड़ा थानेश्वर मंदिर में शादी रचाई है।
‘प्यार करने वाले कभी…’
ये पूरा मामला समस्तीपुर के रोसड़ा का है, जहां कोचिंग में पढ़ाने वाले गुरुजी (Teacher) को अपने ही कोचिंग सेंटर की छात्रा से प्यार हो गया और फिर शादी कर ली। छात्रा की उम्र 20 साल बतायी जा रही है जबकि शिक्षक (Teacher) की उम्र 50 साल बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो छात्रा रोसड़ा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने के लिए जाती थी और वहीं दोनों का प्रेम परवान चढ़ा।
ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह ने बो’ल्डनेस की सारी हदें की पार, इस एक्टर के साथ Akshara Singh ने जमकर दिए इं’टीमेट सी’न, वायरल हो रही PHOTOS

पहले लव मैरिज,,,फिर कोर्ट मैरिज
प्यार में गि’रफ्तार होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। पहले लव मैरिज किया और फिर उसे कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज कर लिया। दोनों रोसड़ा बाजार के ही रहने वाले हैं। दोनों के घर की दूरी लगभग 800 मीटर है। बताया जा रहा है कि टीचर की पत्नी का नि’धन कई साल पहले हो चुका है। मंदिर में हुई दोनों की शादी के गवाह कई लोग बने। फिलहाल ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

…जब लव गुरु बने थे मटुकनाथ
इससे पहले भी बिहार के प्रोफेसर मटुकनाथ की लवस्टोरी भी काफी चर्चा में थी, जब उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहते हुए एक कैंप लगाया था। इस कैंप में यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट जूली भी पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया। इसके बाद दोनों के बातचीत शुरू हो गई। वहीं, मटुकनाथ पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इस प्यार के लिए मटुकनाथ ने अपनी शादी को भी दां’व पर लगा दिया और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इसके बावजूद दोनों खुलकर इश्क फरमाते रहे।
दोनों की तस्वीरें अखबरों में छपने लगी और मटुकनाथ लव गुरु के नाम से फेमस हो गए। मटुकनाथ और जूली की एक तस्वीर काफी वा’यरल हुई थी, जिसमें मटुकनाथ जूली को रिक्शा पर बिठाकर उसे चलाते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं इस प्रेम कहानी के चक्कर में मटुकनाथ को जे’ल तक जाना पड़ा। बाद इस प्रेम कहानी की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। दोनों के बीच दू’रियां इतनी बढ़ गई कि जूली सात समंदर पार जिंदगी और मौ’त से जू’झ रही हैं और मटुकनाथ आज भी घर में जूली की तस्वीर निहारते रहते हैं।