क्राइम
BREAKING : कोटा में पढ़ाई कर रहे बिहार के दो छात्रों ने की खुदकुशी, मेडिकल की करते थे तैयारी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि राजस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों ने कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी है। इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बिहार के रहने वाले थे दोनों छात्र
मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र कोटा के राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक ने रूम में ही फांसी लगा ली थी। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। इन छात्रों का नाम उज्ज्वल कुमार और अंकुश कुमार बताया जा रहा है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। FSL टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और परिजनों को सूचना दी गई है।