राष्ट्रीय

54 बच्चों के पिता का हुआ नि’धन, छोड़ गये 150 से अधिक लोगों का परिवार

NEWS DESK : 54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद मेंगल का नि’धन (father of 54 children abdul majeed mengal dead) हो गया है। इस संबंध में उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता का हा’र्ट अ’टैक से नि’धन हो गया है। वे पेशे से ड्राइवर थे और अपने पीछे उन्होंने 150 से अधिक लोगों का परिवार छोड़ दिया है।

इस जगह के हैं रहने वाले

54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद मेंगल पाकिस्तान के नुश्की जिले के रहने वाले हैं। 75 साल के अब्दुल बलूचिस्तान के नुश्की जिले के काली मेंगल गांव के रहने वाले थे। नुश्की बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 130 किमी पूर्व में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेंगल के बेटे शाह वली ने बताया कि 54 बच्चों की जरूरत पूरी करना आसान नहीं होता है लेकिन मेरे पिता पूरी जिंदगी इसी काम में लगे रहे।

54 बच्चों के पिता का नि’धन

इतने बेटे और बेटियों के थे पिता

उनके बेटे ने बताया कि अपनी मौ’त से 5 दिन पहले तक वह परिवार की रोजी- रोटी के लिए गाड़ी चलाते रहे, कभी भी उसने अपने पिता को आराम करते हुए नहीं देखा। शाह वली ने बताया कि हममे से कोई बीए पढ़ा है तो कोई मैट्रिक लेकिन हमारे पास रोजगार नहीं है। उसने बताया कि आर्थिक तं’गी की वजह से ही अपने पिता का इलाज नहीं करा सके।

अब्दुल ने की थी 6 शादियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल ने एक मर्तबा कहा था कि उन्हें 54 बच्चों के होने का म’लाल कभी नहीं था। उनके पास कमाने और अपने परिवार को खिलाने की ताकत नहीं है। हालांकि उनका बड़ा बेटा परिवार के भरण-पोषण में मदद करता रहा है। मेंगल के पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाएतो यह 150 लोगों का परिवार है।

अब्दुल मरीज मेंगल ने 18 साल की उम्र में पहली शादी की थी। उन्होंने कुल 6 शादियां की थी। उनकी दो पत्नियों का पहले ही नि’धन हो चुका है और 4 अभी उनके साथ रह रही थी। उनके 43 जीवित बच्चों में 22 बेटे और 20 बेटियां है। रिपोर्ट की माने तो 12 बच्चों की पहले मौ’त हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button