गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, बचने के लिए कु’एं में लगा दी छ’लांग, बाहर निकलते ही मिला जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा

CHAPRA : छपरा में अनोखा प्यार का एक मामला सामने आया है, जहां प्रेमी द्वारा रात के दो बजे प्रेमिका के घर पहुंच कर उससे मिलने की कोशिश की गई और जब स्थानीय लोग और घरवाले जग गए, तब उस लड़के ने बचने के लिए कु’एं में छ’लांग लगा दी लेकिन स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा उसे कु’एं से किसी तरह निकाल कर और अपनी बेटी से शादी करा दी। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रेमी ने कु’एं में लगा दी छ’लांग
बताया जा रहा है कि छपरा के तेलपा का रहने वाला मुन्ना राज रात दो बजे गड़खा थाना क्षेत्र की मोतीराजपुर निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन इस बात की भ’नक परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को लग गई, जिसके बाद प्रेमी मुन्ना राज खुद को बचाने के क्रम में पास के कु’एं में कू’द गया लेकिन इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला और बाल-बाल जा’न बची।

कु’एं से निकलते ही मिला तोहफा
बताया जा रहा है कि उसके बाद स्थानीय पंचायत और स्थानीय लोगों द्वारा दोनों प्रेमी-प्रेमिका से बात की गई और दोनों की रजामंदी से गांव के ही मंदिर में शादी करा दी गई। हालांकि, इस शादी में प्रेमी के परिजन शामिल नहीं हुए। इस प्रेमी का नाम मुन्ना राज बताया है, जो नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा का रहने वाला है। वहीं, लड़की का नाम सोनी कुमारी है, जिसका घर मोतीराजपुर में है।
इन दोनों के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दोनों की शादी को लेकर परिजन तैयार नहीं हो रहे थे, जिसके बाद लड़का खुद ही लड़की के पास पहुंचकर कु’एं में कू’द गया। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने दोनों की शादी करा दी।