बक्सर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

BUXAR : बिहार में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए सनसनी फैला दी है। बक्सर में बेलगाम बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बेखौफ अपराधियों का तांडव
ये घटना बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय थाना क्षेत्र के कचइनिया गांव की है। बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद में अपराधियों ने 35 साल के सत्येन्द्र यादव के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। फिलहाल घटना का जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

इलाके में मची सनसनी
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक का पूर्व से ही पड़ोसी के साथ रास्ते का विवाद चल रहा था। मृतक ईंट-भट्ठे पर काम करता था, जिसकी पहचान सत्येन्द्र यादव ग्राम कचइनिया के बसकितिया डेरा, थाना कोरानसराय निवासी के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
विदित है कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए तीन दिन पहले ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में जेल से छूटे 150 अपराधियों का गुंडा परेड कराया था। सभी को पुलिस ने हद में रहने की हिदायत दी थी लेकिन सुबह-सवेरे रास्ते के विवाद में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।