ज’हरीली श’राबकां’ड पर तेजस्वी का बे’तुका बयान, कहा : आप थोड़े ही न हमको…

PATNA : बिहार में ज’हरीली श’राबकां’ड (Bihar Hooch Tragedy) को लेकर सियासत च’रम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक गै’रजि’म्मेदाराना बयान दिया है, जिसके बाद वि’रोधी दल अब उन्हें घे’र रहे हैं।
तेजस्वी यादव का बे’तुका बयान
ज’हरीली श’राबकां’ड (Bihar Hooch Tragedy) पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि क्या सरकार से पूछकर इन लोगों ने श’राब पी थी? उन्होंने कहा है कि जिन लोगों की ज’हरी’ली श’राब (Bihar Hooch Tragedy) पीने से मौ’त हुई है, क्या उनलोगों ने सरकार को बताकर श’राब पी थी। आप थोड़े ही न हमको बता जा रहे हैं कि आप पी’ने जा रहे हैं। आप लोग कहां जा रहे हैं और नहीं जा रहे हैं,,क्या आपलोग सरकार को बता कर जाते हैं।

बीजेपी को क’ठघ’रे में किया खड़ा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी हो रहा है, वहां का’र्रवाई भी तो हो रही है। तेजस्वी यादव ने बिहार में श’राब आपूर्ति को लेकर बीजेपी को क’ठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यूपी और हरियाणा से श’राब की खे’प बिहार लायी जा रही है, जहां बीजेपी की सरकार है।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि श’राबबं’दी (Liquorban in Bihar) को वि’फल करने की सा’जिश की जा रही है। यह सब बिहार सरकार को ब’दनाम करने की सा’जिश है। बीजेपी श’राबबं’दी को लेकर सियासत कर रही है। कोई भी दो’षी ब’ख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर सरकार स’ख्त का’र्रवाई करेगी।