Chapra kand के बाद एक्शन में केके पाठक, सभी जिलों के डीएम को दिया बड़ा निर्देश

PATNA : छपरा ज’हरी’ली श’राबकां’ड (Chapra kand) में मौ’त का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मा’मले को लेकर बिहार की राजनीति ग’रमायी हुई है। इस बीच म’द्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिलों के डीएम को बड़ा निर्देश जारी किया है।
केके पाठक का बड़ा निर्देश
म’द्य नि’षेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिलों के डीएम को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बिहार के सभी पुलिस और उत्पाद थानों में ज’ब्त कर रखी गयी स्पि’रिट जां’च कर एक हफ्ते के भीतर न’ष्ट की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराना है। सारण में हुई मौ’तों (Chapra kand) को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने डीएम से कहा कि अपने जिले में उत्पाद थाने तथा पुलिस थानों के मालखानों का दंडाधिकारियों की टीम गठित कर निरीक्षण कराएं।
ये भी पढ़ें : गं’भीर आ’रोप लगने पर भ’ड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा : माफी मांगें…नहीं तो करुंगा मा’नहा’नि का के’स

जब्त स्पि’रिट होंगे न’ष्ट
केक पाठक (KK Pathak) ने अपने आदेश में कहा है कि थानों के मालखाने में जो भी जब्त स्पि’रिट पड़ी है, उसका सैं’पल 48 घंटे में विभाग के केंद्रीय लैब में भिजवाया जाए और ज’ब्त स्पिरिट को तुरंत न’ष्ट कराया जाए। कोर्ट के आदेश से स्पि’रिट प्रदर्श के रूप में हो या 2016 के पहले से ज’ब्त हो, उसका सैं’पल बचाकर बाकी को न’ष्ट किया जाए और इसकी सूचना विशेष न्यायालय को दी जाए। विदित है कि कोर्ट में सबूत पेश करने के लिए ये स्पि’रिट जमा किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें : ज’हरीली श’राबकां’ड पर तेजस्वी का बे’तुका बयान, कहा : आप थोड़े ही न हमको…
विदित है कि छपरा में ज’हरी’ली श’राब पीने के बाद मौ’तों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि अबतक 73 लोगों की मौ’त हो चुकी है। वहीं, इस मा’मले को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हं’गामा हो चुका है।