छपरा कां’ड को लेकर BJP ने निकाला आक्रो’श मार्च, नीतीश सरकार के खिलाफ बोला ह’ल्ला

AURANGABAD : छपरा कां’ड को लेकर बीजेपी (Bjp) ने शनिवार को आक्रो’श मार्च निकाला। इसी क्रम में औरंगाबाद में भी ज’हरी’ली श’राब से मौ’त मामले में भारतीय जनता पार्टी (Bjp) कार्यकर्ताओं ने आक्रो’श मार्च निकालते हुए बिहार सरकार के खि’लाफ प्र’दर्शन किया।
नीतीश सरकार के खिलाफ बोला ह’ल्ला
बीजेपी (Bjp) के इस आक्रो’श मार्च में स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil kumar singh) समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। आक्रो’श मार्च गांधी मैदान से निकलकर रमेश चौक पहुंचा, जहां बीजेपी (Bjp) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पु’तला द’हन किया और सरकार के खि’लाफ ज’मकर ना’रेबाजी की। इस दौरान बीजेपी वर्कर्स ने मुख्यमंत्री का इ’स्तीफा भी मांगा।
ये भी पढ़ें : छपरा कां’ड के बाद एक्शन में केके पाठक, सभी जिलों के डीएम को दिया बड़ा निर्देश


वहीं, आक्रो’श मार्च के दौरान बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ह’त्यारी स’रकार है। मुख्यमंत्री को जरा-सी भी श’र्म नहीं बची है, वे सं’वेदनही’न हो गये हैं लिहाजा उन्हें इ’स्तीफा दे देना चाहिए।