Bihar Hooch Tragedy : उपेन्द्र कुशवाहा का वि’वादित बयान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

PATNA : छपरा में ज’हरी’ली श’राब (Bihar Hooch Tragedy) पीने से हुई मौ’त मामले पर बिहार में सियासी जं’ग छिड़ी हुई है। दोनों पक्षों की तरफ से आ’रोप-प्र’त्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने वि’वादित बयान देकर माहौल को और भी ग’रमा दिया है।
उपेन्द्र कुशवाहा का वि’वादित बयान
जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ज’हरीली श’राब (Bihar Hooch Tragedy) से म’रने वालों की तुलना ब’म बनाने के दौरान हुए वि’स्फोट में मौ’त से कर दी है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि कोई शख्स गै’रका’नूनी काम करे…उदाहरण के लिए कोई ब’म बनाने लगे और वि’स्फोट हो जाए। इस वि’स्फोट से किसी की मौ’त हो जाए, हालांकि किसी की भी मौ’त दुखद है लेकिन ब’म बनाने में किसी की मौ’त होती हैं तो क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार है?
ये भी पढ़ें : सुशील कुमार मोदी ने मांगा CM नीतीश का इ’स्तीफा, कहा : तेजस्वी को जल्द बनाएं मुख्यमंत्री ताकि…

कुशवाहा ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बात को वि’रोधी दलों को भलीभांति समझना चाहिए कि किस बात को लेकर वि’रोध करें? ये जिम्मेदार विपक्ष का काम होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श’राबबं’दी का समर्थन तो सभी कर रहे हैं लेकिन अधिकारी ही ग’ड़ब’ड़ कर रहे हैं लिहाजा ये बहुत अधिक सफल नहीं हो पा रहा है। ऑफिसर्स को ठीक से काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : बिहार के नये DGP बने राजविंदर सिंह भट्टी, क’ड़क ऑफिसर के तौर पर है मशहूर
इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर ती’खा वा’र किया और कहा कि श’राबबं’दी लागू करने के वक्त वे लोग भी साथ में थे लेकिन बीजेपी अभी वोट की सियासत कर रही है। बीजेपी पर तं’ज कसते हुए कहा कि बीजेपी के साथ रहने वालों में ही सिर्फ नैतिकता बची है।