बिहार
BREAKING NEWS : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हं’गामा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को डा’यवर्ट कर दिया गया है। इस फ्लाइट की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई है। फ्लाइट डा’यवर्ट किए जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हं’गामा किया है।
यात्रियों में ना’राजगी
बताया जा रहा है कि मुंबई से दरभंगा जा रही SG 115 को पटना एयरपोर्ट पर डा’यवर्ट किया गया है। इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दरभंगा जाने के लिए अबतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है लिहाजा यात्रियों में भारी आ’क्रो’श है। एयरपोर्ट पर यात्री ना’राजगी जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : BIHAR में फिर टला बड़ा रेल हा’दसा, टू’टी हुई पटरी पर गुजर गई कई ट्रेनें, म’चा ह’ड़कंप