बिहार

Sushil Kumar Modi ने मांगा CM नीतीश का इ’स्तीफा, कहा : तेजस्वी को जल्द बनाएं मुख्यमंत्री ताकि…

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ज’हरी’ली श’राबकां’ड (Bihar Hooch Tragedy) से प्र’भावित परिवारों से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि ज’हरी’ली श’राब से म’रने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है लेकिन नीतीश सरकार (Nitish Government) आंकड़ों को छुपा रही है।

नीतीश के सहयोगियों से सुमो का अनुरोध

सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस के ड’र से पी’ड़ित परिवार ने श’वों को ज’ला दिया है। स्थानीय अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है ताकि लोगों को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सहयोगी दलों से अनुरोध किया है और कहा है कि आप लोग नीतीश कुमार पर द’बाव बनाए…भले ही क्रेडिट आप ले जाएं।

ये भी पढ़ें : बिहार के नये DGP बने राजविंदर सिंह भट्टी, क’ड़क ऑफिसर के तौर पर है मशहूर

छपरा कां’ड के पी’ड़ितों से मिलते Sushil Kumar Modi

सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि हमलोग श’राबबं’दी को ख’त्म करने के समर्थन में नहीं हैं। जब नीतीश कुमार ने श’राबबं’दी का एलान किया था, तब हमलोग विपक्ष में थे। उन्होंने दो टू’क अंदाज में कहा कि लॉ में कहीं भी ये प्रावधान नहीं है कि जो पि’एगा…वो म’रेगा। श’राब पीने वालों को फा’इन किया जा सकता है लेकिन मुख्यमंत्री अ’हंका’र में बोलते हैं कि जो पि’एगा…वो म’रेगा।

पी’ड़ितों से मिलते बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी

‘शराब बेचने वाले तेजस्वी के आदमी’

उन्होंने कहा कि जिस श’राब के पीने से लोगों की मौ’त हुई है, उसको बनाने के लिए स्प्रिट स्थानीय मशरख थाने से आपूर्ति की गई थी। वहीं, मुआवजे के प्रश्न पर सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि ये प्रावधान है कि अगर ज’हरी’ली श’राब से मौ’त हो तो आश्रितों को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे। सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ये भी कहा कि बीजेपी वालों को ध’मकी दिया जाता है कि ब’र्बाद हो जाओगे। इस बयान के लिए मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) को माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में छोटे अधिकारियों को स’स्पेंड कर दिया गया, वहीं, एसपी और डीएसपी पर कोई का’र्रवाई नहीं हुई। नीतीश कुमार को जल्द इस्तीफा देकर तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए ताकि वो श’राब बेचने वालों पर नियंत्रण पा सकें क्योंकि ये श’राब बेचने वाले तेजस्वी के आदमी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button