Bihar Weather Update : बिहार में तीन दिन बाद बढ़ेगी और ठंड, जानिए कब शीतलहर की च’पेट में होगा पूरा प्रदेश

Bihar Weather Update : बिहार को लेकर मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Bihar Weather Update) जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो सूबे में शीतलहर का प्रकोप जल्द ही देखने को मिलेगा। बिहार में पछुआ हवा की गति थोड़ा थमने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो रही है, जिससे अधिकांश शहरों में सुबह और शाम के वक्त ठंड में गिरावट आयी है। हालांकि कोहरे में लगातार वृद्धि हो रही है।
तीन दिन बाद बढ़ेगी और ठंड
मौसम विभाग (Bihar Weather Update) की माने तो आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ने के काफी आसार है। इस साल के आखिरी हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। फिलहाल बिहार में हवा की स्पीड अभी 4 से 6 किमी प्रति घंटा है लिहाजा पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से अगले तीन दिनों में फिर से ठंड में इजाफा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : बीजेपी सांसद की पत्नी हार गईं निकाय चुनाव, इस नगर परिषद से थीं उम्मीदवार

ये भी पढ़ें : नीतीश सरकार में मंत्री की मां भी हार गईं चुनाव, इन दिग्गजों के रिश्तेदारों को भी मिली मा’त
शीतलहर की च’पेट में होगा बिहार
वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कई जिले शीतलहर की चपेट में होंगे। पटना सहित दक्षिण बिहार में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। फिलहाल सुबह के वक्त में कोहरा रहने की वजह से धूप निकलने में देरी हो रही है लिहाजा ठंड का काफी अहसास हो रहा है।