BIHAR : जेडीयू नेता के घर मिली भारी मात्रा में श’राब, पुलिस ता’बड़तो’ड़ कर रही छा’पेमा’री

CHAPRA : बिहार के छपरा में ज’हरी’ली श’राबकां’ड के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ए’क्शन में है। श’राबकां’ड के बाद से लगातार छा’पेमा’री की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त का’र्रवा’ई के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता के घर से भारी मात्रा में श’राब ब’रामद किया गया है। गु’प्त सूचना के आधार पर की गई छा’पेमा’री में पुलिस ने टेट्रा पैक श’राब की 60 पैकेट और 3 बोतल वि’देशी श’राब के साथ 2 लीटर स्प्रि’ट भी ब’रामद किया गया है।
इस जेडीयू नेता के घर मिली श’राब
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के मढ़ौरा स्थित घर से श’राब ब’रामद किया है। आपको बता दें कि कामेश्वर सिंह जेडीयू राज्य पार्षद के सदस्य है और मशरख के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनका एक मकान मढ़ौरा में भी है, जिसे उन्होंने किराये पर लगा रखा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये बड़ी का’र्रवाई की है। छा’पेमा’री के दौरान देसी और विदेशी श’राब ब’रामद किया गया है।
ये भी पढ़ें : BIHAR : DGP बनते ही ए’क्शन में RS Bhatti, बुलायी बिहार की अबतक की सबसे बड़ी पुलिस मीटिंग
पुलिस ने महिला को किया गि’रफ्तार
वहीं, इस पूरे मा’मले पर जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह का कहना है कि मुझे और मेरी पार्टी को ब’दना’म करने की सा’जिश रची गयी है। पुलिस के मुताबिक JDU नेता के इस मकान में सरोज महतो और पूजा देवी बतौर किरायेदार रहते हैं। पुलिस को गु’प्त सूचना मिली थी कि दोनों के द्वारा श’राब का धं’धा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छा’पेमारी की गई और छा’पेमा’री में पुलिस ने टेट्रा पैक श’राब की 60 पैकेट और 3 बोतल विदेशी श’राब के साथ 2 लीटर स्प्रि’ट भी ब’रामद किया। इस मामले में पूजा देवी को पुलिस ने गि’रफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला
विदित है कि छपरा में ज’हरी’ली श’राब कां’ड में अबतक 70 से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी है, जिसके बाद बिहार पुलिस ए’क्शन में आयी है और स्पेशल ऑ’परेशन चलाकर अबतक 121 लोगों को गि’रफ्तार किया जा चुका है।